MOM DAD SHAYARI
हैं जो आपके लिए कभी भी ख़त्म नहीं होगा!!!
2. करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी माँ-बाप
की सेवा अमानत बनेगी खुलेगा जब तुम्हारी
गुनाहों का खाता तो माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी!!!
3, बाजार में बड़ी आसानी से मिल जाता हैं सब
कुछ लेकिन न तो माँ जैसी जन्नत मिलती हैं
और न ही बाप जैसा साया!!!
4. फूल कभी दुबारा नहीं खिलते जन्म कभी दुबारा
नहीं मिलते, मिलते हैं लोग हजारों पर हजारों गलतियाँ
माफ़ करने वाले माँ-बाप नहीं मिलते!!!
5. जब माँ छोड़कर जाती हैं तो दुनिया में कोई
दुआ देने वाला नहीं होता और जब पिता छोड़कर
जाता हैं तब कोई हौसला देने वाला नहीं होता!!!
6. बहुत दूर राह गए वो संस्कारों से वो सभी
बेटे जिनके माता-पिता उनसे दूर रहते हैं!!!
7. मत करना नजरंदाज माँ-बाप की तकलीफों को
जब ये बिछड़ जाते हैं तो रेशम के तकियों पर भी
नींद नहीं आती!!!
8. बहुत खुबसूरत लब्ज तेरे बिना मैं ये दुनिया छोड़
दूँ पर उसका दिल कैसे दुखा दूँ जो रोज दरवाजे
पर खड़ी कहती हैं बेटा घर जल्दी आ जाना!!!
9. जिस दिन तुम्हारे कारण माँ-बाप की आँखों में
आँसू आते हैं याद रखना उस दिन तुम्हारा किया
सारा धर्म आँसुओ में बह जाता हैं!!!
10. भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता होते हैं
किन्तु माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान होते हैं!!!
11. अगर इन्सान शिक्षा से पहले संस्कार व्यापर से पहले
व्यवहार भगवान से पहले माता-पिता को पहचान ले तो
जिंदगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी!!!
12. अपने माता-पिता के मन से निकला हुआ आशीर्वाद
जन्म-जन्मान्तर तक हमारी रक्षा करता रहता हैं!!!
Get best lines for mom-dad, maa papa short quotes, maa-baap status in hindi, Motivational One Liner Parents Love Quotes and Sayings about Father & Mother, Mummy Papa Status, 2 Line Maa-Baap Shayari Images, Short Parents Status in Hindi Fonts for Whatsapp, Facebook & Instagram Updations.
13. मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं लेकिन हजारों
गलतियाँ माफ़ करने वाले माँ-बाप दुबारा नहीं मिलते!!!
14. जिसके होने से मैं खुदको मुकम्मल मानती हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानती हूँ!!!
15. लहू बेच-बेच कर जिसने परिवार को पाला वो
भूखा सो गया जब बच्चे कमाने वाले हो गए!!!
16. भगवान का दिया हुआ सबसे कीमती तोहफा
कुछ और नहीं बस मेरे माता-पिता हैं!!!
17. अपनी जिंदगी में दो लोगो को तुम खूब ख्याल रखना
पहला पिता जो तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हार गया
हो और दूसरी माँ जिसे तुमने हर दुःख में पुकारा हो!!!
18. मेरा बेटा तब तक मेरा हैं जब तक उसको
पत्नी नहीं मिल जाती मेरी बेटी तब तक मेरी
हैं जब तक मेरी जिंदगी ख़त्म नहीं हो जाती हैं!!!
19. जिस तरह हमारे माँ-बाप हम सभी को
बचपन में शहजादों की तरह पालते हैं उसी
तरह हम सभी काभी फर्ज बनता हैं कि उनके
बुढ़ापे में उनको बादशाहों की तरह रखे!!!