Intezaar Shayari – Today, through this post of ours, you can finish your Intezaar whenever we love someone and we wait for them to go somewhere or even after our breakup, we wait for them. Sooner or later it will come again and we will again be able to live our life as before. That's why friends, today you will get to see the below Best Intezaar Shayari In Hindi . Which you tell your Girlfriend or Boyfriend by putting them on their Whatsapp Status or Facebook Story.
2 LINE INTEZAAR SHAYARI IN HINDI
1. किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी,
इंतज़ार तेरा…मुझे पूरा मरने भी नहीं देता।
इंतज़ार तेरा…मुझे पूरा मरने भी नहीं देता।
2. उल्फ़त के मारों से ना पूछो आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का।
3. यूँ ही भटकते रहते हैं अरमान तुमसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता हैं न तेरा इंतजार रुकता हैं,
4. आहटें सुन रहा हूँ यादों की
आज भी अपने इंतज़ार में ग़ुम
5. फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह,
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया।
6. एक मुलाक़ात की आस में मैं ज़िंदगी गुज़ार लूंगा,
तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतज़ार करूंगा।
Sad Intezaar Shayari for love is particularly demanding when you have wasted lots of time on boyfriend or girlfriend. Checking responsible views as well as feeling tera intezaar shayari themselves.
7. हम तुझसे अब कुछ नहीं मांगते खुदा,
तेरी दे कर छीन लेने की आदत हमें मंजूर है।
8. एक रात वो गया था जहाँ बात रोक के,
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के।
9. आने में सदा देर लगाते ही रहे तुम
जाते रहे हम जान से, आते ही रहे तुम
10. ये कह-कह के हम दिल को समझा रहे हैं,
वो अब चल चुके हैं वो अब आ रहे हैं।
11. किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे।
12. किन लफ्जों में लिखूँ अपने इन्तजार को मैं,
मेरा बेजुबां इश्क़ तुझे बड़ी खामोशी से ढूँढता है।
13. ये कैसी मोहब्बत है की मै किस खुमार में हूँ
वो आके जा चुकी है मै अब भी इंतजार मे हूँ
Such as 2 lines intezaar shayari for facebook in Hindi language that include group. Tera Intezar Shayari is usually use by lovers who are constantly waiting for in actual fact you are certainly not truly alone.
14. किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी,
इंतज़ार तेरा…मुझे पूरा मरने भी नहीं देता..
15. मेरी निगाह में फिर कोई दूसरा चेहरा नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का।
16. मुझे तो अब ख्वाब में भी नींद नहीं आती है,
दिल हैरत में है कि ये मुझे किसका इंतज़ार है।
18. आँखों को इंतज़ार की भट्टी पे रख दिया,
मैंने दिये को आँधी की मर्ज़ी पे रख दिया।
19. कहीं वो आ के मिटा दें न इंतज़ार का लुत्फ़,
कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी।
20. इंतजार हमारा करे कोई मंजिल हमारी बने कोई।
दिल की यह आरजू हैं हमारे दिल में आके रहे कोई।
Intezaar shayari in hindi One of toughest tasks in everyday life is Waiting for someone in love at that moment people usually search Intezaar shayari in hindi for girlfriend or boyfriend.
21. एक लम्हे के लिए मेरी नजरों के सामने आजा,
एक मुद्दत से मैंने खुद को आईने में नहीं देखा।
22. सच्ची मोहब्बत कभी ख़त्म नहीं होती,
बस वक्त के साथ खामोश हो जाती है।
23. हम चाँद की तरह तन्हा सफ़र करते रहे,
तुम तारों की तरह रात भर चमकते रहे।
24. उम्मीद भी बड़े कमाल की चीज़ होती है,
सब्र गिरवी रख इंतज़ार थमा देती है।
25. मिली है किसी को बिन मांगे वो,
हमें तो इबादत के बाद भी इंतज़ार ही मिला।
26. ये इंतज़ार न ठहरा कोई बला ठहरी,
किसी की जान गई आपकी अदा ठहरी।
27.खैरियत पूछने वाले तो बहोत मिले,
तलाश तो उसकी है जो ख्याल भी रखे।
28. कब आ रहे हो मुलाकात के लिये,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।
29. कभी तो चौक के देखे कोई हमारी तरफ,
किसी कि आँखो में हमको भी कोई इंतजार देखे
30. किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतज़ार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूंढ़ता है खामोशी से तुझे।
Tags
INTEZAAR SHAYARI