BHABHI KE LIYE SHAYARI (भाभी के लिए शायरी)

"Find the perfect shayari for your bhabhi with our collection of heartfelt poetry. From romantic to humorous, we have a wide range of shayari to express your love and appreciation for your sister-in-law. Share these beautiful shayaris with your bhabhi and make her feel special and loved."

Bhabhi Status in Hindi

1. दिल से मेरी दुआ है की खुश रहो तुम मिले न
कोई गम जहाँ भी रहो तुम समन्दर की तरह दिल हैं
गहरा तुम्हारा सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा!!!

2. माँ के जैसे हर छोटी-छोटी जरूरते पूरी करती हैं
कभी माँ जैसे डांटे तो कभी दोस्त बन सब समझती हैं
हाँ भाभी भी माँ जैसी होती हैं!!!

3. भैया का तुम प्यार हो भाभी माँ बाप का
सम्मान हो तुम हमारा भी अभिमान हो
भाभी ये मान संजोये रखना तुम!!

4. भाभी छोटी हो या बड़ी भाभी कहलाती हैं
चलता हैं उसी से पीहर वह हैं घर की लीडर!!!

5. भाई से न चला हैं घर संसार
भाभियाँ चलाती हैं घर परिवार!!!

Bhabhi Quotes 

6. भाई के साथ वह भी होती हैं घर की हक़दार
सगी बहन की तरह करो उनसे व्यव्हार!!!

7. जैसे हम सब से होती हैं गलतियाँ आज
करो उनकी गलतियों को भी नजरंदाज!!!

8. दिल खोल कर दो उन्हें स्नेह व मान सम्मान
क्योंकि माँ के बाद ही हैं भाभी का स्थान!!!

9. मेरी भाभी रखती मेरा ध्यान हमेशा करती ना आराम
तक व्यंजन मुझको रोज परोसे सुबह से लेकर शाम तक!!!

10. कभी-कभी वो थोडा सा गुस्सा भी हो जाती हैं
पल भर में ही गुस्सा भुलाकर बच्चों सा मुस्कुराती हैं!!!

11. तू बहुत ही भोली हैं और बहुत ही हाभी
क्यूंकि तू भैया की जान हैं और मेरी भाभी!!!

12. कभी-कभी जो मेरी मीठी डांट को भी सहती हैं
वो हैं मेरी प्यारी भाभी जो मुझको भैया कहती हैं!!!

13. बहुत सी हैं भाभी मेरी पर मुझको यही भांति हैं
वो हैं मेरी दिव्या भाभी जो मुझको भैया कहती हैं!!!

14. इस ताले की बस एक ही चाबी हैं और
दुनिया में सबसे खुबसूरत मेरी भाभी हैं!!!

15. माँ से दूर अकेला था हल्की से ख़ुशी थोडा सा बुखार था
भाभी ने अपने पैर पर सुलाकर सिर दबाया मैं हाकिमों को
इलाज में भाभी माँ का प्यार बता आया!!!

16. सुबह-सुबह सूरज का साथ हो गुनगुनाते परिंदों की
आवाज हो हाथ में चाय का कप और यादों में कोई
खास हो उस खुबसूरत सुबह की पहली याद आप हो!!!

17. भाभी माँ समान होती हैं और
हम आपको वाही सम्मान देते हैं!!!

18. भाभी हैं मेरी बहुत प्यारी लगाती हैं सब घर
वालों को बहुत दुलारी आया हैं जन्मदिन भाभी
का बधाइयाँ हो आपको इसकी ढेर सारी!!!

19. लक्ष्मी की मूरत ममता की सूरत
लाखो में एक हमारी भाभी!!!

20. दिल से मेरी दुआ हैं की खुश रहो तुम मिले न
कोई गम जहाँ भी रहो तुम समन्दर की तरह दिल
हैं गहरा तुम्हारा सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा!!!

NANAD BHABHI SHAYARI IN HINDI 

21. अगर रिश्ता दिल से दिल का हो तो
भाभी और ननद भी सहेली ही होती हैं!!!

22. अपनी भाभी के साथ प्यार दोस्ती और अपनापन का रिश्ता
रखो क्यूंकि वो अपनी ननद में अपनी बहन को तलाश करती हैं!!!

23. ननद बड़ी हो तो संभाल लेती कई बार हैं
ननद छोटी हो तो छुपा लेती कई बात हैं!!!

24. मुस्कुराती रहे ये जिंदगी तुम्हारी ये दुआ हैं
हर पल खुदा से हमारी फूलों से सजी हो हर राह
तुम्हारी जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी!!!

25. Dear Nanad Ji आप जल्दी से रिश्ता लेकर
आओं वरना मैं आपके भाई को भगा के ले जाउंगी!!!

26. हमसे रूठा ना करो भैया की लुगाई
तेरे लिए भी लाऊंगा बाजार से मलाई!!!

Bhabhi ke liye Shayari


27. अब क्या लिखूं भाभी के लिए, 
बस इतना कह सकता हूँ की 
कुछ भी कर जाऊंगा मैं भाभी के लिए
28. अब क्या कहूँ की क्या क्या मेरे लिए भाभी है, 
मेरे लिए वो एक दोस्त भी है और दूसरी माँ भी है।
29. कौन मिलेगा दूसरा मुझे भाभी से ज्यादा मददगार, 
की कौन मिलेगा मुझे भाभी से ज्यादा समझदार।
30.  सब कुछ मिल गया मुझे अब कुछ ना बाकी चाहिए, 
सब छीन लो मुझसे कोई गम नहीं मुझे तो बस भाभी चाहिए।
31. मेरे मुसीबत के तालों की बस एक ही चाबी है, वो मेरी भाभी है।
32.  मुश्किल में फंसे रही के लिए दुआ की तरह हो, 
भाभी तुम मेरे लिए दूसरी माँ की तरह ही।
33. भाभी तेरे पैरों की धुल भी पावन है,
 तू इस सूखी ज़िन्दगी में जैसे सावन है।
34.  तुमने सुधार दिए इस घर के गृह भी और राशि भी, 
तुम इस घर के लिए एक दुआ भी हो और हमारे लिए भाभी भी।
35.  मुसीबत आकर तुमसे किसी डगर ना लगे,
 भाभी तुम्हे किसी की नज़र ना लगे।
36.  खुशियां मिले आपको सारे दुनिया जहाँ की,
 खुश रहे हमेशा यूँ ही भैया भाभी।
37. भले मेरे लिए ईश्वर ना कुछ रखे, 
बस मेरे भैया और भाभी को हमेशा खुश रखे।
38.  दूर भाग जाती हाउ मुश्किलें भी मेरे घर से,
 सिर्फ मेरी भाभी की मुस्कान देख कर।
39.  ईंट के मकान को भी घर बना दे, 
रोशन हो जाए घर सारा जो भाभी मेरी मुस्कुरा दे।
40.  भाभी कहूँ या भाभी माँ तुम्हे, 
तुम्हारे इतने खूबसूरत रूप है फिर कहूँ क्या तुम्हे।
WELCOME BHABHI KE LIYE SHAYARI
41. खूबिया लाख तुझमे खामी एक भी नहीं, 
पूरी दुनिया में भाभी तुम सा एक भी नहीं।
42.  मुश्किलें नज़र बचाकर भागने लगती है
 मुस्कराहट भाभी सिर्फ तुम्हारी देख कर।
43.  वो आँखें और नीयत खराब है समझो,
 जिसे माँ ना दिखती हो भाभी के रूप में।
44.  भाभी मेरी देवी के सामान है, 
जिसने घर सारा मंदिर कर दिया।
45.  भाभी तुम मुझ बेज़ुबान के लिए जुबां की तरह हो, 
तुम मेरे लिए दूसरी माँ की तरह हो।
46.  खुशियों की आपकी जीवन में सदा आमद रहे, 
आपकी जोड़ी भैया भाभी यूँ ही सलामत रहे।
47. मीठी तक़रार रहे काफी प्यार रहे,
 आप दोनों की जोड़ी भैया भाभी यूँ ही बरकरार रहे।
48.  हाल जो कुछ रहे बस भाभी आप यूँ ही खुश रहे।
49.  तुझे माँ कहा करून या भाभी कहूँ आपको, 
ईश्वर से दुआ है की वो अमीषा खुश रखे आपको।
50.  बातें चलती रहे तकरार की कोई बात ना आए, 
भैया भाभी आपकी जोड़ी पर कभी कोई आंच ना आए।
51.  बनकर रहे कभी जुदा ना होने वाले बढ़िया साथी, 
मेरे सबसे प्यारे भैया भाभी।
52.  खुशियां बने रहे ज़िन्दगी में आपकी अनादि के लिए, 
ये दुआ है मेरी भैया भाभी के लिए।

43.  भाभी तुम भगवान् से बढ़कर हो हमारे लिए, तुम बस हुक्म करो हम कुछ भी कर देंगे तुम्हारे लिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post