Happy Rose Day Quotes in Hindi

 

You might love to send a rose with a loving Happy Rose Day Quotes in Hindi to your special one on this evening. Greetings for Happy Rose Day  is one of the universal signs of love and romance. On this day, you will see partners exchanging roses and Rose Day Quotes to convey their feelings and emotions to one another.

HAPPY ROSE DAY WISHES IN HINDI 
1. चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरह
गम में भी आप हँसतें रहे फूलों की तरह
अगर हम इस दुनिया में ना रहे आज की तरह!!!

2. एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों हैं
इनकार करने पर चाहत का इजहार क्यों हैं
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में मैं शायद फिर
हर मोड़ पे उसी का इंतजार क्यों हैं!!!

3. चला जा रे Sms बनकर गुलाब होगा
सच्चा सबंध तो आएगा जवाब अगर ना
आये तो मत होना उदास बस समझ लेना
की मेरे लिए वक्त नहीं था उनके पास!!!

4. मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं तेरी सूरत
के सिवा मुझे कुछ याद नहीं मैं गुलाब हूँ तेरे
गुलशन का तेरे सिवाय मुझ पे किसी का हक़ नहीं!!!

5. आप मिलते नहीं रोज-रोज आपकी याद
आती हैं हर रोज हमने भेजा हैं Red Rose
जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज!!!

6. टुटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं बिता
हुआ पल यादें दे जाता हैं हर शख्स का
अपना अंदाज होता हैं कोई जिंदगी में
प्यार तो कोई प्यार में जिंदगी दे जाता हैं!!!

7. होंठ जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल काँटों से बचके
जरा कहीं हो ना जाओ घायल मैं तोहफा बनकर
पहुँच जाता हूँ जहाँ मुझे देख मुस्कुरा देता हैं सारा जहाँ!!!

8.अगर कुछ बनना हैं तो गुलाब के फूल बनो
क्योंकि ये फूल उसके हाथ मैं भी खुशबू छोड़
देता हैं जो इसे मसल कर फेक देता हैं!!!

9. एक गुलाब कहता हैं पहली नजर
में आप से प्यार हो गया!!!

Happy Rose Day Quotes are being used as a sign of expressing emotions and your divine love to the person you love. If you are looking to express your love, you may send your loved one a beautiful Rose Day Quotes in Hindi .

10. मेरा जीवन तुम्हारे बिना खाली हैं
जैसे बिना गुलाब का बगीचा!!!

11. जिस तरह गुलाब खिलता हैं और सुन्दर
दिखता हैं उसी तरह तुम्हारी खिली हुई
हँसी मेरे मन को मोहित कर देती हैं!!!

12. आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे हम
आपके पास चाहे रहे ना आप जिन्हें
चाहें वो सदा आपके पास रहे!!!

13. रोक लेता हूँ तो कहती हैं जाने दो मुझे जाने
देता हूँ तो कहती हैं यही मोहब्बत हैं तेरी!!!

14. जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगैर नहीं राह सकता
मेरा सच्चा प्यार आप हो मैं तुम्हें प्यार करता हूँ
आपके बिना मैं राह नहीं सकता!!!

15. अकेली लंबी डंडी के साथ सुर्ख गुलाब का अर्थ होता
हैं मैं तुम्हे प्यार करता हूँ हमेशा हमेशा के लिए!!!

16. फूल बनकर हम महकना जानते हैं मुस्कुरा के हम
गम भूलना जानते हैं लोग खुश होते हैं हमसे क्योंकि
बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं!!!

Rose day is popularly celebrated every year on 7th February. Happy Rose Day Quotes are being used as a sign of expressing emotions and your divine love to the person you love.

17. आप का हर पल गुलाब हो जाये आपका हर पल
शादाब हो जाएँ जिन पर बरसती हैं अल्लाह की रहमतें
आप का भी नाम उनमें शुमार हो जाये!!!

18. गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती हैं जब तेरे
चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं यूँही मुस्कुराते रहना
मेरे प्यार तू तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं!!!

19. आशिकों के महबूब के पैरों की धुल हैं
हा मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ होंठो
जैसे पंखुडियां मेरी कोमल काँटों से बच
के जरा कंही हो ना जाओ घायल!!!

20. कुछ ऐसा हैं तेरे इश्क का नशा जैसे किसी
ग्लास में रखी शराब हैं उसको क्या गुलाब दूँ
जो पहले से ही गुलाब हैं!!!

21. मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये जो
हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये
हम लाये लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये!!!

22. गुलाब के फूल सी तेरी मुस्कान देख मेरा मन
हो गया तेरा कायल तेरी एक झलक को पाने के
लिए काँटों पर चल होता रहा मैं घायल!!!

23. जिसे पाया ना जा सके वो जवाब हो तुम मेरी जिंदगी
ला पहला ख्वाब हो तुम लोग चाहे कुछ भी काहे लेकिन
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम!!!

24. जिन्हें सांसो की महक से इश्क महसूस ना हो
वो गुलाब देने भर से हाल ए दिल क्या समझेंगे!!!

25. शाम की तन्हाई में डूब ना जाना किसी की दोस्ती
मैं हमसे रूठ ना जाना दुआ करते हैं आपको आपकी
मंजिल मिले पर उस मंजिल को पाकर हमें भूल ना जाना!!!

26. एक लाल गुलाब ही काफी हैं अपने
प्यार का अहसास करने के लिए!!!

Post a Comment

Previous Post Next Post