लव स्टेटस इन हिंदी: क्या आप उस तरीके की तलाश में हैं जिससे आप अपने प्रिय को विशेष महसूस करा सकें? इन दिनों हिंदी लव स्टेटस सबसे अच्छे तरीके से जिसके साथ एक ही गहराई के साथ व्यक्त की गई सभी भावनाएँ हिंदी में प्रेम की स्थिति हैं। यह बात बिल्कुल भी झुठलाने वाली नहीं है कि हर रिश्ते में हमेशा एक खास एहसास पाने और गहरे प्यार को जी भरकर जताने की उम्मीद होती है। उन खास फीलिंग्स को सिर्फ शब्दों में, ठीक उसी अंदाज में पेश कर रहे हैं, जैसे वे साथ हैं और यह बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के लिए लव हिंदी स्टेटस की मदद से किया जा सकता है।
Looking for the best love status in Hindi for WhatsApp . Look no further! In this article, we have compiled the top Love Status in Hindi that will make your loved ones feel special. So download and share these WhatsApp love statuses with your loved ones today!
LOVE STATUS IN HINDI
1. मुस्कुरा जाता हूँ अक्सरगुस्से में भी तेरा नाम सुन कर !
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है,तो सोच तुझसे कितनी होगी.
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है,तो सोच तुझसे कितनी होगी.
2. किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे आपको आंसुओ का तोहफा नहीं देंगे
आप दिल से रोये हमें याद करके ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे.
आप दिल से रोये हमें याद करके ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे.
3. पता नहीं क्यों आपसे बात करने के बाद ऐसा सुकून मिलता है की,
लगता है जैसे दुनिया की सारी ख़ुशी मिल गई.
लगता है जैसे दुनिया की सारी ख़ुशी मिल गई.
4. यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी,लेकिन ना
जाने तुझे देखकरक्यों आशिक़ बन बैठे.
जाने तुझे देखकरक्यों आशिक़ बन बैठे.
5.ख़त जो लिखा मैनें वफादारी के पते पर,
डाकिया ही चल बसा शहर ढूंढ़ते ढूंढ़ते.
डाकिया ही चल बसा शहर ढूंढ़ते ढूंढ़ते.
Are you searching for the romantic Love Status? See here a beautiful collection of Cute Love Status and Quotes in Hindi. Also, here you can download high-quality Love status Images for WhatsApp, Facebook, and Instagram accounts.
6. अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
7. जिस्म पर जो निशान हैं ना जनाब,
वो बचपन के हैं बाद के तो सारे दिल पर है.
8. तेरे बिना जीना मुश्किल है
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है.
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है.
9. सुनो कभी तुम नाराज़ हुए तो हम झुक जाएँगे
कभी हम नाराज़ हो तो आप गले लगा लेना.
कभी हम नाराज़ हो तो आप गले लगा लेना.
10. जवाब लेने चले थे सवाल ही भूल गए !
अजब है ये इश्क़ भी अपना हाल ही भूल गए.
अजब है ये इश्क़ भी अपना हाल ही भूल गए.
11. एक बात कहूँ मनोगे मेरे बोलने पर
भी मुझे छोड़ के मत जाना.
भी मुझे छोड़ के मत जाना.
12. प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ पता नहीं बस इतना जानती हूँ
आप से हुआ आप से है और आप से ही रहेगा
आप से हुआ आप से है और आप से ही रहेगा
13. ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल
का तुझसे..धड़कना
भूल सकता है पर तेरा नाम नही.
भूल सकता है पर तेरा नाम नही.
14. इन आँखों को जब तेरा दीदार
हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है.
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है.
15. मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले , पाना है तुझे खोने
से पहले ,
और जीना है तेरे साथ मारने से पहले.
और जीना है तेरे साथ मारने से पहले.
16. जिंदगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
क्योंकि उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं.
क्योंकि उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं.
17. सब तुजे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये,
मै तुजे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये
मै तुजे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये
18. एक बात कहू बुरा तो नहीं मनोंगी , आपको
जब भी लगे की आप मेरे हो ,आने मैं देर मत करना.
जब भी लगे की आप मेरे हो ,आने मैं देर मत करना.
19. जो इश्क़ दूरियों में भी बरकरार रहे
वो इश्क़ ही कुछ और होता है .
वो इश्क़ ही कुछ और होता है .
20. तेरे प्यार का का कितना खूबसूरत एहसास है ,
लगता है जैसे तू हर पल मेरे आस पास है .
लगता है जैसे तू हर पल मेरे आस पास है .
21. वो दुआ ही क्या… जिसमें तुम शामिल ना हो.पता नहीं क्या जादू है तुम्हारे प्यार में,
किसी और के बारे में सोचने का मन ही नहीं करता.
किसी और के बारे में सोचने का मन ही नहीं करता.
22. आज तक जिन्हें भी दिल में बसाया है,
उन्हें दिल से दूर ही पाया है.
उन्हें दिल से दूर ही पाया है.
23. किसी के चहेरे की ख़ुशी को अपनी ख़ुशी समझना,
शायद इसीका नाम सच्ची मोहब्बत है .
शायद इसीका नाम सच्ची मोहब्बत है .
24.तेरी आँखों से गुफ्तगू करके,
मेरी आँखों ने बोलना सीख लिया.
मेरी आँखों ने बोलना सीख लिया.
25. हमसे रिश्ता निभाते रहना, बस छोड़ कर ना जाना
कभी हमें, फिर चाहे उम्र भर सताते रहना.
कभी हमें, फिर चाहे उम्र भर सताते रहना.
26. दो पल की मोहब्बत के खातिर एक मुकम्मल
जिंदगी बर्बाद नहीं करनी चाहिए.
जिंदगी बर्बाद नहीं करनी चाहिए.
27. लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ,
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ.
Tags
LOVE STATUS

