SAD STATUS IN HINDI | SAD STATUS IN HINDI FOR LIFE | ALONE SAD STATUS IN HINDI | SAD WHATSAPP STATUS IN HINDI


Today we have brought for you a beautiful collection of Sad Status in Hindi. In which you will get to see very special painful sad status lines related to love and life which will touch your heart. You can share these status on your social media account and show people your inner pain.

1.  चुपचाप गुजार देंगे तेरे बिना भी ये जिंदगी 
लोगों को सिखा देंगे मोहब्बत ऐसे भी होती है.

2. कभी-कभी प्यार कठिन हो सकता है, 
लेकिन सच्चे प्यार के लिए कुछ भी किया जा सकता है.

3. मुझे इसे दुनिया से कोई मतलब नहीं, 
मुझे तुम, तुम्हारा वक्त तुम्हारा प्यार चाहिए.

4. परखा बहुत गया है 
मुझे लेकिन समझा नहीं गया.
5. मगर वो एक शख्स ही
 मेरी आखिरी मोहब्बत है.

6.अबकी बार सुलह करले मुझसे ए दिल वादा करता हूँ 
की फिर नहीं दूँगा तुझे किसी ज़ालिम के हाथों मै.

7.भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये , 
आपकी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमे.


8.मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है
 कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है.

9.ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी , 
सब नसीब का खेल है , बस किस्मत में जुदाई थी दिया.

10.काश तू मेरी मौत होती तो एक दिन मेरी ज़रूर होती.

11.टूट कर चाहा था तुम्हे और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.
Sad Status fоr Whatsapp іn Hіndі: Hеllо Frіеnds, Tоday Aftеr Our Hіndі Status, Hеrе Wе arе sharіng thе bеst cоllеctіоn оf Sad Status іn Hіndі fоr Whatsapp. Many pеоplе Lоvе tо Pоst Sad Hіndі Whatsapp Status whеn thеy fееl sad оr lоw. Thіs іs a vеry prеmіum cоllеctіоn оf Sad Whatsapp Status іn Hіndі. Yоu can alsо sharе thеsе Sad Quоtеs іn Hіndі  wіth Yоur Lоvеd Onеs оn Whatsapp оr Facеbооk. Wе alsо havе a cоllеctіоn оf Hіndі Quоtеs.

13.इस बार वो मुझे लुटे तो पूरी तरह लुटे 
आवाज़ किसी को ना आये मगर दिल पूरी तरह टूटे.

14. मगर वो एक शख्स ही मेरी आखिरी मोहब्बत है.

15. आज के बाद ” ये रात और तेरी बात ” नहीं होगी.

16. लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल एक खुराक तेरे दीदार की चाहता है.

17. जिंदगी के मजे लेना सीखो,
वक़्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा.

18. जिंदगी कब और कैसे बदल रही है, सब समझ आ रहा है, 
पर न कुछ कर पा रहा हु, और न ही कुछ कह पा रहा हु.

19. अपनी जिंदगी से हमने कभी उधार न लिया, 
कफ़न भी लेंगे तो हम अपनी जिंदगी दे कर.

20.Life में अगर शान से जीना हे,
 तो थोड़ा Attitude और Style तो दिखाना पड़ता है


21.जो कुछ भी था, सब कुछ खो चुका हूं मैं.
 करके सबका भला… अब बुरा बन चुका हूं मैं.

22. पहले चुभा बहुत अब आदत सी है, 
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है.

23. क्यों नाम दूं उसे बेवफा का, वह तो वक्त था, 
जिसे मेरी हंसी देखी नहीं गई.

24. रिश्ते कभी, जिंदगी के साथ नहीं चलते रिश्ते तो 
एक बार बनते हैं फिर ज़िंदगी रिश्तो के साथ चलती है.


25. मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी, 
चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी.

26. जिनकी हम जितनी Care करते हैं
 अक्सर वही लोग हमें नहीं समझते.
27. बहुत खूबसूरत है ना वहम ये मेरा , 
कि तुम जहाँ भी हो सिर्फ मेरे हो…

28.तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ, 
तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा रहा कुछ नहीँ…!

29.इश्क ना होने के सिर्फ दो ही तरीके थे, 
या दिल ना होता या तुम ना होते…
Sad Status іn Hіndі: At any tіmе wе bеcоmе sad іn оur lіfе wе оnly want tо changе оur DP and sоcіal status. Oftеn tіmеs wе havе bееn chеatеd by a pеrsоn оr swееthеart іn rеlatіоnshіp. On that sіtuatіоn, wе cannоt thіnk just hоw much sad wе havе bееn. As wеll, wе wоuld lіkе tо sharе fеw Sad Status оn  Facеbооk, Twіttеr and anоthеr sоcіal mеdіa sіtе. Thеrеfоrе bеlоw I havе sharеd quіtе a fеw Sad Status іn Hіndі fоr yоur sоcіal prоfіlе pagе.
30. वो कागज आज भी फुलों की तरहा महकता है जिस मे 
उसने मजाक मे लिखा था मुजे तुमसे मोहब्बत है….

31.चलो अब जाने भी दो,क्या करोगे दास्तां सुनकर, 
खामोशी तुम समझोगी नहीं,और बयां हमसे होगी नहीं…!!!

32.देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
 हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए.

33.जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
 मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो.

34.मिजाज को बस तल्खियाँ ही रास आईं, 
हम ने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया.

35.कह दूँगी मोहब्बत हुई थी पर जिससे हुई थी 
वो मोहब्बत के क़ाबिल नहीं था.

36.सिर्फ़ अल्फ़ाज़ की ही बस बात थी 
जज़्बात तो वो वैसे भी नहीं समझते.

37.एक याद है तेरी जो सम्भाली नहीं जाती,
एक क़र्ज़ लिया जो अदा हो नहीं सकता.

38.मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ…वो 
उतनी ही कर सकी वफ़ा जितनी उसकी औकात थी.

39.चलो माना तुम्हारी आदत हैं तडपाना, 
मगर जरा सोचो अगर कोई मर गया तो.


Post a Comment

Previous Post Next Post