HAPPY NEW YEAR 2023 | HAPPY NEW YEAR 2023 WISHES | HAPPY NEW YEAR WISHES IN HINDI

 

The new year 2023 is starting. This is your chance to improve yourself. Let us know and understand those great thoughts on the occasion of New Year 2023, which have been teaching us to move forward and be successful. We have brought here for you the best bandhai messages, new year quotes, new year shayari, new year wishes, which you can send to your loved ones and wish them a happy new year. Can Then what is the delay, choose your favorite New Year message from these and share it with your loved ones.
With the new year comes a new hope, new beginning and with it comes the message of new resolutions. New energy is infused on this day to fulfill those dreams which have remained unfulfilled. The new year brings with it lots of happiness and hopes. Every year we try to do something new in our life. With New Year's resolution, many adopt new things leaving behind bad habits, partying and going on holidays, but what is not forgotten in the midst of all this is our friends.

Happy New Year Wish In Hindi 2023 | नववर्ष की शुभकामनाएं 

1. इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान आपका दामन ढेर सारी
खुशियों से भर दे इन दुआओं के साथ
आपको नया साल मुबारक हो !

2. ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो।
नया साल मुबारक हो..|

3. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू ईयर!

4. मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है!
दिलों को ख्वाहिशों को और हवा दे देना,
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है! हैप्पी न्यू ईयर!

5. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू ईयर!

6. बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

Our parents are those people who have taught us to walk holding our fingers, to step towards new things. We often tell our heart to our mother, but often people are seen shying away from saying such things in front of their father. In such a situation, to express your emotional connect with father at the beginning of the year, send him special happy new year wishes for father (happy new year 2023 wishes for father in hindi)Even if you are sending new year wishes messages on the group to all the members of your family (new year wishes messages for friends and family in hindi), but separate new year wishes for father (new year wishes for father in hindi) ) is also a good idea to make them feel extra special.

7. आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!

8. हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
Happy New Year

9. सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
नव वर्ष की शुभकामनाएं!

10. इस नये साल में खुशियों की बरसात हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रात हो,
रंजिशें नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहते हों।
Happy New Year

11. नए साल में नयी जिंदगी मिले आप को, 
जीवन खुशिया देती रहे आप को। Happy New Year 2023

12. आंसू पोछकर हंसाया है मुझे,
मेरी गलती पर भी, सीने से लगाया है मुझे,
कैसे प्यार ना हो ऐसे दोस्त से,
जिसकी दोस्ती ने, जीना सिखाया है मुझे…
Happy new year Friend!

13. हम आपके दिल में रहते हैं, इसीलिए,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले,
हैप्पी न्यू ईयर विश करते हैं।

14.सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की,
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं,
मेरे परिवार की तरफ से आप एवं
आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

15. खुशियों की बोछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है,
साल तो आते जाते रहते है,
पर सदा बहार होती दोस्ती है। हैप्पी न्यू ईयर दोस्त!

16. आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से, खुशियाँ मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से। नया साल मुबारक हो दोस्त!

17. आई है बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आए खुशियां और दूर जाएं गम,
चारो तरफ नववर्ष की खुशियां हैं छाई,
आपको नववर्ष की बहुत बहुत बधाई।

18.  सुख-समृद्धि आए घर,
खुशहाली हो आपके चारों और,
इस नए साल में आप जो भी मांगे, 
वो मुराद पूरी हो आपकी इस वर्ष।

19. नए साल की नई उम्मीदें,
नए उत्साह के साथ हो जीवन की शुरुआत,
मिले सफलता, खुशियां अपार,
यही दुआ है मेरे यार।

20. उदास लम्हों को भूल जाना,
तूफान में तुम संभल जाना,
हर एक जिंदगी की खुशी बन जाओ,
नये साल में खुशियों की बहार ले आओ।
नया साल मंगलमय हो।

21. जीवन की अपार खुशियां मिले आपको,
अपनों का प्यार मिले आपको,
हर काम में सफलता मिले आपको,
नया साल मुबारक हो आपको। नया साल मंगलमय हो।

Shayari Naye Saal ki | शायरी नए साल की


There should always be some friends in everyone's life with whom all kinds of talks, fun and relaxation can be done. Send heart touching new year wishes for friends in hindi to such friends so that they too can understand what is their place in your life. Here we have brought some such special New Year wishes (happy new year wishes in hindi for friends), reading which the beginning of the new year of your friends will be very beautiful and smiling.

22. दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए,
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
नया साल मंगलमय हो!

23. जीवन हो आपका महकते फूल, 
जो करें दुआ, वो हो जाए कबूल,
हर दुआ पूरी करना खुदा, न जाना भूल। नया साल मंगलमय हो।

24. सज रही खुशियों की महफ़िल,
सज रहे खुशहाल,
सलामत रहे आपकी जिंदगी,
मुबारक हो नया साल।

25. दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा। 

26. उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभालें रखना,
किसी की जिंदगी की खुशी हो तूम,
बस यही सोच तूम अपना ख्याल रखना।
हैप्पी न्यू ईयर।

27 . अपने जीवन की तुलना किसी के साथ नही करनी चाहिए,
सूर्य और चन्द्रमा के बीच कोई तुलना नही, जब जिसका वक़्त,
आता है तब वो चमकता है,
नया साल मंगलमय हो।

28 . नेक इंसान बनने के लिए उतने ही प्रयास कीजिये,
जितना खूबसूरत बनने के लिए करते है।
हैप्पी  न्यू ईयर

29 . लक्ष्य सही होना चाहिए क्योंकि काम तो दीमक भी दिन-रात करती है,
पर वो निर्माण नही विनाश करती है।नया साल मंगलमय हो।

30 . आँखें भी खोलनी पड़ती है रोशनी के लिए,
महज सूरज निकलने से अँधेरा नही जाता। हैप्पी  न्यू ईयर!

31 . अगर मेहनत आदत बन जाएँ,
तो कामयाबी किस्मत बन जाती है।
नववर्ष मंगलमय हो!

32. मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुद को उनके लिए निसार कर दूं,
करूं मोहब्बत मैं बस तुझसे इतनी,
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूं।

33. सूरज की तरह चमकती रहे आपकी ज़िंदगी,
और सितारों की तरह झिलमिलाये आप,
इन्हीं दुआओं के साथ,
आपको नए साल की शुभकामनाये.…

34. आपकी दोस्ती हमें इस क़दर प्यारी है,
जिस तरह बिन पानी के मछली बेचारी है,
अब न और कुछ ख़्वाहिश है,
बस आप हर साल हमसे जुड़े रहे,
यही आपसे गुज़ारिश है……

35. जैसे यह दुनिया नई शुरुआत करें,
हम हमारी दोस्ती का जश्न मनाएं,
और हमारा एक शानदार नया साल हो….

36. एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएं दिलों जान से।नए साल की शुभकामनाएं


37 .मैं दिसंबर और तू जनवरी रिश्ता काफी  नजदीक का और दूरी साल भर की ― नया साल आपको मुबारक हो

38 .नया साल, नयी उम्मीदें नए विचार और नयी शुरुवात भगवान करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये― नया साल आपको मुबारक हो

39 .चांद को चांदनी मुबारक हो, फूलों को खुशबू मुबारक हो हमारी ओर से आप सभी को नया वर्ष मुबारक हो ― नया साल आपको मुबारक हो

40 . किसी को फूल मुबारक किसी को हार मुबारक मेरे प्रिय दोस्त तुम्हें नया साल मुबारक ― नया साल आपको मुबारक हो

41 .भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में ससलो आने वाले कल को मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल खुशिया लेकर आएगा आने वाला कल ― नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

42 .इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो,  हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो, नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो ― नया साल आपको मुबारक हो

43 .खुद को बदलना सिखो,साल तो हर साल बदलता है ― नया साल आपको मुबारक हो

 44.बीत गयी जो साल भूल जाए इन नये साल को गले लगाए करते है, दुआ हम रब से सर झुकाके इस साल के सारे सपने पूरे हो ― नया साल आपको मुबारक हो

45.नया सवेरा एक नई किरण के साथ नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ, आपको ये नया साल मुबारक हो, मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ ― नया साल आपको मुबारक हो

46 .दोस्त को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले, खुशी को गम से पहले, और आप को सब्से से पहले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें― नया साल आपको मुबारक हो

47.  मस्ती और नई उमंग के लिए तैयार हो जाये
आने वाली है जो नए साल की शाम
उस शाम के लिए तैयार हो जाये
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
 खुशियों के लिये तैयार हो जाये― नया साल आपको मुबारक हो

48 . भूल जाओ बीते हुए कल को 
मुस्कुराओ चाहे जो भी पल हो
 खुशिया लेकर आएगा आने वाला कल
ऐसा आने वाला नया साल हो  -   नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
                                        
49.  खुशियों के लिए तैयार हो जाए,
 मस्ती और नयी उमंग के लिए तैयार हो जाए,
 आने वाली हैं जो नए साल की शाम, 
उस शाम धूम मचने के लिए तैयार हो जाए  -  नये साल की हार्दिक शुभकामनाये

50. हर साल आता है, हर साल जाता है, 
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,   -  नये साल की हार्दिक शुभकामनाये

51. व वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष -   नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये..

52.  दिन को रात से पहले
चाँद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले और  -  आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर

 New Year status in Hindi happy new year status Happy New Year good happy new year quotes in Hindi happy new year status in Hindi happy new year shayari in Hindi happy new year Nav varsh ki shubhkamnaen Dab varsh ki Vishesh happy new year wishes in Hindi happy new year status in Hindi happy new year shayari in Hindi D.Ed 2023 wishes in Hindi happy new year 2023 quotes in Hindi happy new year 2023 shayari in Hindi happy new year happy new year quotes in Hindi Hindi happy new year in Hindi happy new year shayari in Hindi happy new year in Hindi happy new year 2023 in Hindi. haapy new year 2023 happy new year 2023 happy new year 2023 images happy new year 2023 wishes happy new year 2023 png happy new year 2023 gif. 


Post a Comment

Previous Post Next Post