Valentine Day Wishes, Status, Quotes

A special orgasm to a loving 7days — it really is your afternoon when, more or less everything said and done, it is possible to simply take pleasure in the strength of love ship Happy Valentine Day Status and wants to state your loveand maintenance for your own partner. Yes the Valentine’s Week is round the corner and in the event that you may be still considering the way it is possible to surprise those that you adore or simply create them feel truly special sharing Happy Valentine Day Status at Hindi around face book and whats app to state your love.

VALENTINE WEEK WISHES IN HINDI 

1.  मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना, 
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है
 हैप्पी वैलेंटाइन डे.
2. कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, 
अगर बयां कर दिया तो  तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी.

3. इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है 
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है 
Happy Valentines Day.

4. हमने उनसे कहा कि Valentine day आने वाला है ,
क्या चाहिए और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया.

5. मत सोचना मेरी जान से जुदा है तू 
हकीकत मे मेरे दिल का खुदा है तू 
 हैप्पी वैलेंटाइन डे.

6. कहते हेै इश्क एक गुनाह है 
जिसकी शुरुआत दो बेगुनाह करते है
 
 हैप्पी वैलेंटाइन डे.
7. अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते; 
बिन कहे भी रह नहीं सकते; 
ऐ खुदा, ऐसी तकदीर बना हमारी;
 कि वो खुद हमसे आकर कहें; 
कि हम आपके बिना जी नही सकते।” 
शुभ वैलेंटाइन्स दिवस.

8. तू Reply नही दे रही उस का मतलब ये नही की Attitude है. 
तेरे में, तुझे डर है की तू मुझसे प्यार ना कर बैठे 
 हैप्पी वैलेंटाइन डे.

9. हर दुआ कबूल नहीं होती;
 हर आरज़ू पूरी नहीं होती; 
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों; 
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती!”
 वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं.

10. उसके होंठों को चूमा तो अहसास ये हुआ
 एक पानी ही ज़रूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए
 हैप्पी वैलेंटाइन डे.
11. सूखे गुलाब की पत्तियों की तरह हम शायद 
आहीस्ता आहीस्ता गिर रहे है आप की किताबों से
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
12. दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए; 
दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए; 
रखा हुआ फूल भी ले गए कमीने, “वैलेंटाइन डे” मनाने के लिए।”
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो.
13. मोहबत के बिना ज़िंदगी फ़िज़ूल है 
पर महोबट के भी आपने उस्सॉल है कहते है
 मिलती है मोहब्बत में बहुत उल्फाते 
पर आप हो महबूब तो साब क़ुबूल है. 
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
14. तुम्हारी यादों में बीती हर बात अलग है;
 तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है; 
हर शख्स मेरी ज़िन्दगी छू कर गया; 
मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है
 वैलेंटाइन डे मुबारक.
16. जो आसानी से मिले वो है धोखा;
 जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त; 
जो दिल से मिले वो है प्यार। 
और जो नसीब से मिले वो हैं 
आप वैलेंटाइन डे मुबारक.

17. लोग कहते फिरते हैं जिसे हम प्यार करते हैं वो एक चाँद का टुकड़ा है; 
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूँ, चाँद उसका एक टुकड़ा है
 हैप्पी वैलेंटाइन्स डे.

18. ये जरूरी नहीं कि बोल देने से ही प्यार होता है; 
आँखों आँखों में भी प्यार का इजहार होता है; 
एक बार हमारी तरफ बस देख लीजिये; 
फिर हर वक्त देखना, सपनों में 
भी हमारा ही दीदार होता है
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस.
19. हा मेरा हर लम्हा चुरा लिया आपने,
 आँखों को एक नया चाँद दिखा दिया आपने,
 हमें ज़िन्दगी दी किसी और ने, 
पर इतना प्यार देकर जीना सिखाया आपने 
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
20. जब ख़ामोश आँखों से बात होती है;
 ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है;
 तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं;
 पता नहीं कब दिन और कब रात होती है 
वैलेंटाइन्स के दिन की शुभकामनाएं.
21. न रूठना हमसे हम मर जायेंगे!
 दिल की दुनिया तबाह कर जायेंगे! 
प्यार किया है हमने कोई मजाक नहीं! 
दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेंगे 
हैप्पी वैलेंटाइन डे.

22. लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी;
 आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे; 
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे; 
मेरी आँखों में जाने मन सिर्फ तुम नज़र आओगे!”
 वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं.

Post a Comment

Previous Post Next Post