If you like to read some best motivational status in hindi medium then you are in the right place Here we present some popular hindi inspirational status that you can read to being motivated for achieving your goals. Also, share this motivation hindi status on whatsapp & fb.
To achieve something in life, there is no other way than hard work, nothing can stop a person who works hard from being successful. This Hindi Motivational Status is a good way to instill a confidence in yourself. Always remember one thing, to achieve your destination, you have to walk yourself, whether someone supports you or not. God also helps those who help themselves. No matter what the problem may be, we should never get discouraged, but should find a solution to the problem. Success depends on moving forward by believing in yourself.
MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI
नहीं बस लडखडा के गिरा हूँ अभी मैं हारा नहीं!!!
2. काँटों पर चलने वाले अपनी मंजिल पर जल्दी
पहुँचते हैं क्योंकि कांटे कदमों की रफ़्तार बढ़ा देती हैं!!!
3. लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती हैं
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती हैं!!!
4. ताकत अपनें लफ्जों में डालो आवाज में नहीं
क्यूंकि फसल बारिश से होती हैं बाढ़ से नही!!!
5. दुसरो को समझना बेशक बुद्धिमानी हो सकती हैं
मगर खुद को समझना ही जिंदगी का असली ज्ञान हैं!!!
6. अपने वो नहीं जो तस्वीरों में साथ खड़े होते हैं
अपने वो हैं जो तकलीफों में साथ खड़े रहते हैं!!!
7. डर मुझे भी लगा फांसला देख कर पर मैं
बढ़ता गया रास्ता देखकर खुद ब खुद मेरे
नजदीक आती गई मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर!!!
8. मंजिल उन्ही को मिलती हैं जिनके
सपनो में जान होती हैं पंखो से कुछ
नहीं होता हौसलों से उडान होती हैं!!!
9. ये ना सोचों कि मुझसे नहीं हो पायेगा
बल्कि ये सोचों की मेरे अलावा कौन कर पायेगा!!!
10. हाथों की लकीरों पर ज्यादा विश्वास
नहीं किया करो क्यूंकि नसीब उनका
भी होता हैं जिनके हाथ नहीं होते!!!
11. आदमी जिंदगी में उतना ही बड़ा कर
सकता हैं जितना बड़ा सोच सकता हैं!!!
12. ना किसी से कोई ईर्ष्या ना किसी से कोई
होड़ मेरी अपनी मंजिल मेरी अपनी दौड़!!!
13. तालाब भरता हैं तब मछलियाँ चीटियों को खाती हैं
किन्तु जब तालाब सूखता हैं तो चीटियाँ मछलियों को
खाती हैं अर्थात अवसर सभी को मिलता हैं!!!
14. डाली से गिरते हुए पत्तों ने क्या खूब कहा की
अगर बोझ बन जाओगे तो अपने ही तुम्हे गिरा देंगे!!!
15. समय हर समय को बदल देता हैं
सिर्फ समय को थोडा समय दीजिये!!!
16. खुल जायेंगे सभी रास्ते तू रुकावट से लड़ तो सही
सब होगा हासिल तू अपने जिद पर अड़ तो सही!!!
17. आजाद रहिये विचारों से लेकिन बंधे
रहिये अपने आप संस्कारो से!!!
18. जिसके पास जितना कम दिमाग होता
अक्सर देखा वो उतना ही ज्ञानी बनता!!!
19. जिंदगी का हर एक छोटा हिस्सा ही हमारी
जिंदगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता हैं!!!
20. हर व्यक्ति अपने कार्यों से महान
बनता हैं अपने जन्म से नहीं!!!
21. जोखिम उठाये यदि आप जीत जाते हैं तो आप
खुश होंगे यदि हार जाते हैं तो समझदार बन जायेंगे!!!
22. जीवन मे कठिनाइयां आये तो घबराना नहीं क्योंकि
कठिन रोल अच्छे अभिनेता को ही दिए जाते हैं!!!
23. खूबसूरती से चकित नहीं होना चाहिए उन छिपे
गुणों को तलाशना चाहिए जो हमेशा बने रहते हैं!!!
24. ऐसे लोगों पर विश्वास आसानी से करना चाहिए
एक जो सच बोलतें हो और एक जो कम बोलते हो!!!
