It includes Birthday shayari in English, Happy Birthday Shayari in Hindi with cookies and other Words. These types of enjoyable birthday present boxes and Birthday SMS Shayari for Brother , Sister or friends are used to care for them. Send Happy Birthday Shayari in Hindi Font Language to your friends, Girlfriend or Boyfriend.
1. आ तेरी उम्र में लिख दूँ चाँद-सितारों से,
तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों से बहारों से
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आउ,
सजाऊ में ये महेफिल हर हसिन नजारों से
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें.
2. आज आपको को कुछ बताना है
बना के आपका दिन खूबसूरत हर पल को
आपके साथ बिताना है हैप्पी बर्थडे.
बना के आपका दिन खूबसूरत हर पल को
आपके साथ बिताना है हैप्पी बर्थडे.
खूब सारी खुशियों को आप पर लुटाना है
3. हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो आपको यह जन्मदिन हैप्पी बर्थडे.
जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो आपको यह जन्मदिन हैप्पी बर्थडे.
4. आज का यह दिन यह महीना यह तारीख जब-जब आई
हम ने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल हैं
सजाई हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का
रोशनी में इसकी चाँद जैसी तेरी सूरत है समाई हैप्पी बर्थडे.
हम ने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल हैं
सजाई हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का
रोशनी में इसकी चाँद जैसी तेरी सूरत है समाई हैप्पी बर्थडे.
5. एक ही बात ज़माने की किताबों में नहीं,
जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो शराबों में नहीं हेप्पी बर्थडे माय लव.
जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो शराबों में नहीं हेप्पी बर्थडे माय लव.
6. दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो,
पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता,
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता
Wish You a very Happy Birthday.
पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता,
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता
Wish You a very Happy Birthday.
7. आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो.
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो.
8. आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होंट है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपने दिल की बात किस तरह कहे तुमसे
तुम वहीं हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते Happy Birthday.
होंट है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपने दिल की बात किस तरह कहे तुमसे
तुम वहीं हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते Happy Birthday.
9. जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक.
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक.
10. सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो. Happiest Birthday My Love.
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो. Happiest Birthday My Love.
11. हर राह आसान हो हर राह पे
खुशियां हो हर दिन खुबसूरत हो ऐसा
ही पूरा जीवन हो यही हर दिन मेरी दुआ हो
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो.
खुशियां हो हर दिन खुबसूरत हो ऐसा
ही पूरा जीवन हो यही हर दिन मेरी दुआ हो
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो.
12. यही दुआ करता हू खुदा से,
आप की जिन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियॉ चाहे उनमे शामिल हम न हो.
आप की जिन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियॉ चाहे उनमे शामिल हम न हो.
happy birthday wisheshappy birthday wishes for friend belated happy birthday wishes funny happy birthday wishes best happy birthday wishes happy birthday wishes for sister happy birthday wishes for coworker happy birthday wishes for daughter happy birthday wishes for brother happy birthday wishes for husband happy birthday wishes for son .
13. हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.
14. ना आसमान से टपकाए गए हो ना
ऊपर से गिराए गए हो आजकल कहाँ मिलते हैं
आप जैसे लोग आप तो ऑर्डर देकर
बनवाये गए हो हेप्पी बर्थडे टू यू.
ऊपर से गिराए गए हो आजकल कहाँ मिलते हैं
आप जैसे लोग आप तो ऑर्डर देकर
बनवाये गए हो हेप्पी बर्थडे टू यू.
15. देश के सबसे बड़े रहस्य यानी तुम्हारी
असली उम्र के लिए चीयर्स जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो.
असली उम्र के लिए चीयर्स जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो.
16. Birthday की तो party होनी चाहिए,
Wish तो Morning की भी होती है.
Wish तो Morning की भी होती है.
17. देख भाई सब एक एक करके बर्थडे विश करेंगे
कोई भी धक्का-मुक्की नहीं करेंगा.
कोई भी धक्का-मुक्की नहीं करेंगा.
