हम हैं तो जुदाई का गम कैसा तेरी
हर सुबह को फूलों से सजाएंगे
2. ऐक मिनीट में
ज़िंदगी नहीं बदलती
पर ऐक मिनीट सोच कर
लिया गया फ़ेशला
पूरी ज़िंदगी बदल देता हे
3. अपने कदम कभी पीछे न बढ़ाइए
आपको किनारा ज़रूर मिलेगा।
इन काली रातों के अंधेरे से लड़तें जाइये
आपको एक नया सवेरा ज़रूर मिलेगा।
4. सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको.
Good Morning
5. बहुत ही आसान है
ज़मीं पर मकान बना लेना.
दिल में जगह बनाने में
ज़िन्दगी गुज़र जाती है.
6. फूलों की वादियों में हो
बसेरा तेरा सितारों के आँगन में
हो घर तेरा दुआ है एक दोस्त की
एक दोस्त को कि तुझ से भी खूबसूरत हो
सवेरा तेरा
7. चेहरे की हंसी से गम को भुला दो
कम बोलो पर सब कुछ बता दो
ख़ुद ना रूठो पर सबको हंसा दो
यही राज है जिन्दगी का
जियो और जीना सिखा दो
सुप्रभात
Good morning quotes in hindi: Good morning is a greeting often used to express good wishes to someone who has just woken up or is about to start the day. It may have originated from the practice of lighting a candle or lamp in the morning as an act of devotion in some religions such as Judaism and Christianity, which would give enough light to see.
8. लोग कहते हैं अगर सुबह अच्छे
लोगों को याद किया जाए तो
दिन बड़ा अच्छा गुजरता है;
तो मैंने सोचा आपको अपनी याद दिला दूं।
गुड मॉर्निंग!
9. आज हमने सूरज की किरणों के साथ ये पैगाम भेजा है
उनकी ज़िन्दगी में खुशियां हो
दुआओ में ये नाम भेजा है
हमे वो बाहर आकर देखें
हमने उन्हें गुड मॉर्निंग भेजा है।
10. हर सुबह आपको सताना प्यारा लगता है
सोये हुए को नींद से जगाना अच्छा लगता है
जब भी किसी की याद आती है तो
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है
11. मेरी ज़िन्दगी में तेरी याद भी उसी तरह है
जैसे सर्दी में Coffee का स्वाद.
12. पलक झुका कर सलाम करते है
दिल की दुआ आपके नाम करते है
कबुल हो अगर तो मुस्कुरा देना
हम यह प्यारासा दिन आपके नाम करते है!!
13. आपकी नई सुबह इतनी सुहावनी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाये
चेहरे पर हो इतनी मुस्कान
आपके की मुस्कान भी आपकी दीवानी हो जाये।
Good Morning
14. जो लोग आप से जलते हैं
उन लोगों से नफ़रत कभी मत करना;
क्योंकि
यही तो वो लोग हैं
जो यह समझते हैं कि आप उनसे बेहतर हैं।
!! सुप्रभात !!
15. अर्ज किया है…
चाय के कप से उठते धुए में
तेरी सकल नजर आती है
ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में कि
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है
16. दुआ मिले बड़ो से
साथ मिले अपनों से
खुशिया मिले जग से
रहमत मिले रब से
प्यार मिले सबसे
यही दुआ है रब से
सब खुश रहे आपसे
और..आप खुश रहे सबसे
Thеrе іs nоthіng bеttеr than startіng yоur mоrnіng wіth a bеautіful mоrnіng quоtе. And hеrе wе arе gоіng tо sharе sоmе оf thе bеst gооd mоrnіng quоtеs and that tоо іn Hіndі. Sо lеt us gеt startеd wіth оur lіst оf bеst mоrnіng quоtеd іn Hіndі and yоu can alsо sharе thеm wіth yоur frіеnds and famіly as wеll.
17 ख़ुश रहने का राज़ यही है कि जहां हो उसे स्वीकार करो
हर लम्हे को जी भर के जियो। Good Morning
18. सुबह सुबह एक पैगाम देना है
आपको सुबह का पहला सलाम देना है
गुज़रे सारा दिन आपका खुशियो में
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है
19.बीत गई तारों वाली वो सुन्दर रात
याद आ गई फिर वही प्यारी सी एक बात
खुशी से हर दिन आपकी मुलाकात होती रहे
इसलिये मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत.
20. “नहीं और “हाँ यह दो छोटे शब्द है
लेकीन जिनके लिए बोहोत सोचना पड़ता है
हम जिंदगीमें बोहोतसी चीजे खो देते है
“नहीं जल्दबाजी में बोलने पर
और “हाँ देर से बोलने पर
नमस्कार।
21. रात के बाद सुबह को आना ही था
गम के बाद ख़ुशी को आना ही था
क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे
पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था!
सुप्रभात!
22. सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ
हुई हे सुबह अब जाग जाओ
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ!
23. हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी
सबको खुश रखना चाहत है मेरी
कोई याद करे या न करे
हर किसी को याद करना आदत है मेरी
23. सुबह का उजाला हर पल आपके साथ हो
हर दिन का एक एक पल आपके लिए खास हो
दुआ हर पल निकलती है दिल से आप के लिये
ढेर सारी खुशियों का खजाना आपके पास हो .
24. सुबह को सताना अच्छा लगता है
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है
जब याद आती है किसी की तो
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है!!
25. रात ने चादर समेट ली है;
सूरज ने किरणे बिखेर दी है;
चलो उठो और शुक्रिया करो अपने भगवान का;
जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है।
26. उजला सवेरा हमेशा आपका साथ निभाये
हर लम्हा हर दिन आपको खास बनाये
हम दिल से दुआ करते हैं आपके लिये
आप हर दिन सिर्फ खुशियां ही मनाये।
27. जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए
हर राह आसान हो जायेगी
बस उसे करने के लिए दृढ़-संकल्प चाहिये!
सुप्रभात
28. खिलखिलाती सुबह
ताज़गी से भरा सवेरा है;
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है;
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से;
आपकी मुस्कुराहट के बिना तो सब अधूरा है।
सुप्रभात!
29. देश के युवा जाग चुके है.
और अब ये ब्रश करेंगे
मुँह धोएंगे
और फेसबुक चलाएंगे.!
Good Morning
30. पलक झुकाकर सलाम करते हैं
दिल की दुआ आपके नाम करते हैं
कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना
हम यह प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं!
सुप्रभात!
31. सुबह-सुबह सूरज का साथ हो
गुनगुनाते परिंदों की आवाज़ हो
हाथ में चाय का कप
और यादों में कोई ख़ास
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो।
32. मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है
रिश्तों का कोई तोल नही होता है
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।
33. इंसान की समझ सिर्फ
इतनी है कि
उसे जानवर कहो तो
नाराज़ हो जाता है.
लेकिन शेर कहो तो खुश हो जाता है।
34. हर सुबह आपको सतना प्यार लगता है
सोये हुए को नींद से जगाना अच्छा लगता है
जब भी किसी की याद आती है
तो उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।
“सुप्रभात आपका दिन शुभ हो। Good Morning
35. हमारी तो दुआ है
कोई गिला नहीं
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं!!
36. जन्नत की महलों में हो महल आपका
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका
सितारो के आंगन में हो घर आपका
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका
37. चाय के कप से उठते धुंए में
तेरी शकल नज़ार आती है
ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में
की अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है!
Good Morning
38. ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.
Good Morning. Have A Beautiful Day
39. फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं
मुबारक हो आपको नयी सुबह
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं
“सुप्रभात “
40. हर सुबह सागर के किनारे बैठा करो
कोई ना कोई लहर जरुर आएगी
नसीब ना बदला तो क्या हुआ
कम से कम आपकी सूरत तो धुल जाएगी.
41. प्यारी-प्यारी नींद आती है नए सपने लेकर
आपकी हर सुबह आये ढेर सारी खुशियां लेकर।

