Friends, we always need inspiration in life. It is obvious that every person moves forward in his life only by taking inspiration, whatever work he does or wishes to do any work, he does it only after being inspired by someone. Every time in a person's life is not the same, in difficult times of life, some people leave the hope of moving forward, so in such times, some Motivational Status can reduce the stress of the person and make him move forward in his life. inspire.
At the same time, nowadays you can upload such status on the social media site WhatsApp, as well as share such status with your family, friends and relatives and motivate them, and motivate them to achieve their life goals. can inspire.
MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।
2. जो मुस्कुरा रहा है,
उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल,
उसी दीए में उजाला होगा…
3. नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है!!
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं दिशा को
बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं!!
4. मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,
परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना
मैं परवाना हूँ,
मुझे आग में जलने का शोक हैं!
5. मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के करम अच्छे होते है,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता।
6. शमा परवाने को जलाना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें,
लेकिन ठोकरें ही एक मुसाफिर को चलना सिखाती हैं।
7. बड़ा सोचो ,
जल्दी सोचो ,
आगे सोचो .
विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है .
8. मंज़िल तो मिल ही जायेगी भटक के ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।
9. “मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनों में जान है।
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलो से ही ‘उड़ान‘ है।.”
10. मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह,
मैने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।
A list of the best Motivational Shayari in Hindi that may help you stay positive, boost your self-confidence, & uplift your spirit so that you can have faith in yourself to conquer difficulties, never give up, keep moving ahead, achieve your goals, & be successful. Below are some of the best Motivational Shayari to get you up and get you moving. They’ll enable you to realize that absolutely nothing worth having is easy, but that you could enjoy. This list of Motivational Shayari in Hindi about life can make you think about life from a different point of view and will help you have faith in yourself.
11. हौसला देती रहीं… मुझको मेरी बैसाखियाँ,
सर उन्ही के दम पे सारी मंजिलें होती रहीं।
12. परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में ज़िनके हुनर बोलते हैं।
13. हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,
जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं।
14. अगर पाना है मंजिल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं
जिन्हें सहारा मिल जाता है।
15. जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।
16. मिटा दे अपनी हस्ती को अगर कुछ मर्तबा चाहे,
के दाना ख़ाक में मिलकर गुलो गुलज़ार बनता है।
17.कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे,
आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं।
18. उठो तो ऐसे उठो फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज करे।
19. हर मील के पत्थर पे लिख दो ये इबारत,
मंज़िल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।
20. हवाओं से कह दो कि अपनी औकात में रहे
हम पैरों से नहीं हौसलो से उड़ा करते है!!
21. खुद को यूँ खोकर ज़िन्दगी को मायूस न कर,
मंज़िले चारो तरफ हैं रास्तों की तलाश कर।
22. हजार बारक़ गिरे लाख आँधियाँ उठे,
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।
23. वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करो,
हौसले मुश्किलों में पलते हैं।
Motivation will keep us going and can make life worthwhile and truly worth living. From Motivational Shayari about studying difficult to Motivational Shayari in Hindi about doing well in school and college, this post is full of Motivational Shayari for students. Just a little motivation may go a very long way in changing someone’s viewpoint of life.
24. यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है,
तो एक अकेला जुगनू भी सब अन्धकार हर लेता है।
25. वो लड़ेंगे क्या कि जो खुद पर फ़िदा हैं,
हम लड़ेंगे… हम ख़ुदाओं से लड़े हैं।
26. कहने को लफ्ज दो हैं उम्मीद और हरसत,
लेकिन निहां इसी में दुनिया की दास्तां है।
27. जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते,
वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है|
28. खुदा तौफ़ीक़ देता है उन्हें जो ये समझते हैं,
के खुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तकदीर।
29. इन्हीं गम की घटाओं से खुशी का चांद निकलेगा,
अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रौशनी भी है।
30. उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
31. खुदा तौफीक देता है उन्हें जो यह समझते हैं,
कि खुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तकदीरें।
32. नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।
33. जिन के होंटों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंजिल को पाने वाले होंगे।
34. होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।
35. किसी ने आँखों में धूल क्या झोंकी,
पहले से बेहतर दिखने लगा।
36. ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढ़ाए हैं,
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं।
